Agnipath Scheme: बिहार में पांच दिनों बाद शुरू हुआ 45 ट्रेनों का परिचालन, बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह और महाबोधि एक्सप्रेस शुरू

By एस पी सिन्हा | Published: June 21, 2022 06:29 PM2022-06-21T18:29:27+5:302022-06-21T18:31:58+5:30

Agnipath Scheme: पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार के विभिन्न शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन आज फिर से शुरू कर दिया है.

Agnipath Scheme Bihar operation 45 trains started five days two dozen trains Bihar Sampark Kranti, Satyagraha and Mahabodhi Express started | Agnipath Scheme: बिहार में पांच दिनों बाद शुरू हुआ 45 ट्रेनों का परिचालन, बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह और महाबोधि एक्सप्रेस शुरू

बीते पांच दिनों से बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हुई उपद्रव के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित थी.

Highlightsपटरियों पर आने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है.45 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.लंबी दूरी ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है.

Agnipath Scheme: बिहार में रेल परिचालन पूरी तरह से बहाल करने की दिशा में पहल की जा रही है. अग्निपथ योजना के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था. लेकिन हिंसक प्रदर्शन थमने के बाद रेल सेवा बहाल की जा रही है.

पूर्व मध्य रेलवे ने राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन आज फिर से शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, अवध एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी दो दर्जन ट्रेनें शुरू हो गई हैं.

पिछले पांच दिनों से बंद ट्रेनों को फिर से पटरियों पर आने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. मंगलवार की रात 8 बजे बजे से 45 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थिति सामान्य होने से लंबी दूरी ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है.

1 से 2 दिनों में सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया जाएगा. यात्रियों को यात्रा के दौरान असुविधा ना हो इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था से लेकर हर एक मुकम्मल व्यवस्था की तैयारी करके ट्रेनों का परिचालन कर रही है. बता दें कि बीते पांच दिनों से बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हुई उपद्रव के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित थी.

उपद्रवियों ने कई जगहों पर रेलवे स्टेशन, ट्रेनों की बोगियों में आगजनी और तोड़फोड़ की. पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से चलने और गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इससे अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री फंसे रहे. बीते दो दिनों से सिर्फ रात में ट्रेनों का संचालन हो रहा था. मगर अब दिन में भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

Web Title: Agnipath Scheme Bihar operation 45 trains started five days two dozen trains Bihar Sampark Kranti, Satyagraha and Mahabodhi Express started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे