Agnipath Protest: वरुण गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा-‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं

By भाषा | Published: June 18, 2022 07:03 PM2022-06-18T19:03:36+5:302022-06-18T19:04:25+5:30

वरुण ने सशस्त्र बलों में युवाओं की अल्पकालिक भर्ती के लिए केंद्र द्वारा ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा किये जाने के शीघ्र बाद इसमें किये गये संशोधन का जिक्र करते हुए कहा कि जब नीति बनाई गई, तब इसके विभिन्न आयामों पर विचार नहीं किया गया। 

Agnipath Protest bjp mp varun gandhi slams centre over Agnipath recruitment scheme | Agnipath Protest: वरुण गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा-‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं

Agnipath Protest: वरुण गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा-‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं

Highlightsभाजपा सांसद ने कहा- जब नीति बनाई गई, तब इसके विभिन्न आयामों पर विचार नहीं किया गयाअग्निपथ योजना को लेकर ट्विटर पर वरुण गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर शनिवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं है।

 वरुण ने सशस्त्र बलों में युवाओं की अल्पकालिक भर्ती के लिए केंद्र द्वारा ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा किये जाने के शीघ्र बाद इसमें किये गये संशोधन का जिक्र करते हुए कहा कि जब नीति बनाई गई, तब इसके विभिन्न आयामों पर विचार नहीं किया गया। 

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अग्निपथ योजना को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया।’’ सरकार ने योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए ऊपरी उम्र सीमा बढ़ा कर इस साल के लिये 23 वर्ष करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की थी। 

वरुण ने कहा, ‘‘जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं है।’’

Web Title: Agnipath Protest bjp mp varun gandhi slams centre over Agnipath recruitment scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे