अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन हुआ तेज, रेलवे ने 529 ट्रेन कीं रद्द, 500 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

By अनिल शर्मा | Published: June 20, 2022 12:34 PM2022-06-20T12:34:12+5:302022-06-20T12:46:59+5:30

रविवार केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे ने कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली 29 ट्रेन रद्द कर दीं।

agnipath protest 348 passenger trains including 181 mail express canceled Railway Ministry informed | अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन हुआ तेज, रेलवे ने 529 ट्रेन कीं रद्द, 500 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन हुआ तेज, रेलवे ने 529 ट्रेन कीं रद्द, 500 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

Highlightsरेल मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया हैसेंट्रल रेलवे ने सोमवार को कई ट्रेनों के रद्द किए जाने की सूचना दीरविवार को भी विरोध को देखते हुए 29 ट्रेनें रद्द की गई थीं

केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण सोमवार को 500 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गईं, जिससे रेल परिचालन फिर से बाधित हुआ।

रेलवे ने एक बयान में बताया कि 539 ट्रेन प्रभावित हुईं, 529 ट्रेन रद्द कर दी गईं, जिनमें 181 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 348 यात्री ट्रेन शामिल हैं। वहीं 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें भी आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। रेल मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। 

सेंट्रल रेलवे ने सोमवार को कई ट्रेनों के रद्द किए जाने की सूचना दी। सेंट्रल रेलवे ने कहा, 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस प्रस्थान समय 14.55 बजे, 15268 एलटीटी-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस प्रस्थान समय 16.40 बजे, 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस 11.30 बजे दिनांक 20.06.2022 को रद्द हैं।

गौरतलब है कि रविवार केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे ने कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली 29 ट्रेन रद्द कर दीं। कई ट्रेन के समय में बदलाव किया गया।  हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से तय समय के बाद रवाना हुई।  हालांकि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया। 

Web Title: agnipath protest 348 passenger trains including 181 mail express canceled Railway Ministry informed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे