Agnipath Protest: वरुण गांधी का प्रदर्शनकारियों को मैसेज- 'पहले देश का हित समझता है सैनिक...'

By मनाली रस्तोगी | Published: June 17, 2022 05:50 PM2022-06-17T17:50:19+5:302022-06-17T17:52:58+5:30

वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार युवाओं की चिंताओं को सही जगह पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Agnipath critic Varun Gandhi's message for protesters | Agnipath Protest: वरुण गांधी का प्रदर्शनकारियों को मैसेज- 'पहले देश का हित समझता है सैनिक...'

Agnipath Protest: वरुण गांधी का प्रदर्शनकारियों को मैसेज- 'पहले देश का हित समझता है सैनिक...'

Highlightsप्रदर्शनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि हालांकि मांगें जायज हैं, लेकिन उन मांगों को प्राप्त करने में लोकतांत्रिक गरिमा को बनाए रखना होगा।उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर योजना में संशोधन किया गया है जिससे हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी आगे की मांगों को सुनेगी।

नई दिल्ली: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदर्शनकारियों से अपनी मांगों को लेकर हिंसा का रास्ता नहीं अपनाने का आग्रह किया। बता दें कि वरुण गांधी पहले से ही अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो मैसेज साझा किया है। इस वीडियो मैसेज में गांधी प्रदर्शनकारियों से हिंसा न करने को लेकर अपील कर रहे हैं। 

वरुण गांधी ने कहा, "एक सैनिक पहले देश का हित समझता है। इसलिए देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर मांग करना अनैतिक है।" यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार युवाओं की चिंताओं को सही जगह पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "आज की मेरी अपील को एक बड़े भाई की ओर से आने वाली प्रार्थना मानें। गंभीर समस्याओं का समाधान चर्चा में है। आप देश के भविष्य हैं और इसलिए आपसे बहुत कुछ की उम्मीद की जाती है। मैं आपकी मांगों को सुनने के लिए सब कुछ करूंगा।"

अपनी बात को जारी रखते हुए भाजपा सांसद ने कहा, "इसमें हम साथ हैं। लेकिन अहिंसा के पथ पर। एक सैनिक हमेशा देश के कल्याण के बारे में सोचता है। इसे देखते हुए देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर हमारी मांग रखना गलत है।" प्रदर्शनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि हालांकि मांगें जायज हैं, लेकिन उन मांगों को प्राप्त करने में लोकतांत्रिक गरिमा को बनाए रखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि 24 घंटे के भीतर योजना में संशोधन किया गया है जिससे हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी आगे की मांगों को सुनेगी।

Web Title: Agnipath critic Varun Gandhi's message for protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे