अग्निपथ स्कीम: कुछ राज्यों में हिंसक प्रदर्शनों के बीच दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए, गुरुग्राम में धारा-144 लागू

By विनीत कुमार | Published: June 17, 2022 12:50 PM2022-06-17T12:50:03+5:302022-06-17T13:06:48+5:30

'अग्निपथ स्कीम' को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं। गुरुग्राम में धारा 144 लागू की गई है।

Agneepath scheme all gates of ITO Metro Station closed says Delhi Metro Rail Corporation, 144 imposed in Gurugram | अग्निपथ स्कीम: कुछ राज्यों में हिंसक प्रदर्शनों के बीच दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए, गुरुग्राम में धारा-144 लागू

दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में आईटीओ, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं, दिल्ली मेट्रो ने ये जानकारी दी है।गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई है, हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद।

नई दिल्ली: 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर देश के कई राज्यों में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच दिल्ली में आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट ऐहतियातन बंद कर दिए गए हैं। हालांकि फिलहाल दिल्ली में किसी बड़ी हिंसा की खबर नहीं है। साथ ही दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के भी गेट बंद किए गए हैं। दूसरी ओर दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई है। ऐसे में गुरुग्राम में अगले आदेश तक एक जगह पर चार लोग से अधिक के जमा होने पर मनाही रहेगी।


हरियाणा सरकार ने एहतियाती तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट, एक साथ कई एसएमएस (बैंकिंग एवं मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) भेजने सहित सभी एसएमएस (संदेश) सेवाओं को निलंबित किया गया है। मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी ‘डोंगल’ सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन से रेलवे को काफी नुकसान

‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ युवाओं के आंदोलन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने कई ट्रेन को रद्द कर दिया है तथा कुछ को रोकना पड़ा है। कई जगहों पर हिंसा के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में यार्ड में खड़ी ट्रेन के एक खाली डिब्बे में आग लगा दी गई।

वहीं, बिहार में आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने आज तीन ट्र्रेन की 28 बोगियों में आग लगा दी। समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डब्बों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही शहर में सड़कों पर खड़ी एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने मुहद्दिनगर स्टेशन पर जम्मू से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी जिससे ट्रेन के छह डिब्बे जलकर राख हो गए। लखीसराय में भी प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। इस ट्रेन की 12 बोगी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गईं।

(भाषा इनपुट) 

Web Title: Agneepath scheme all gates of ITO Metro Station closed says Delhi Metro Rail Corporation, 144 imposed in Gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे