Agneepath Protest: बिहार में बम से थाना को उड़ाने की हो रही है योजना? Whatsapp ग्रुप के वीडियो चैट लीक में हुआ खुलासा, AK-47 का भी हुआ जिक्र

By आजाद खान | Published: June 17, 2022 02:49 PM2022-06-17T14:49:01+5:302022-06-17T15:03:38+5:30

'अग्निपथ स्कीम' के विरोध के बीच बिहार में एक थाना को बम से उड़ा देने की योजना बनाई जा रही है। इससे जुड़ी एक वॉट्सएप ग्रुप का चैट लीक हुआ है।

Agneepath Protest telangana rajasthan bihar police station blow by bomb use ak 47 claims whatsapp group leak chat video | Agneepath Protest: बिहार में बम से थाना को उड़ाने की हो रही है योजना? Whatsapp ग्रुप के वीडियो चैट लीक में हुआ खुलासा, AK-47 का भी हुआ जिक्र

Agneepath Protest: बिहार में बम से थाना को उड़ाने की हो रही है योजना? Whatsapp ग्रुप के वीडियो चैट लीक में हुआ खुलासा, AK-47 का भी हुआ जिक्र

Highlights'अग्निपथ स्कीम' को लेकर बिहार में भारी विरोध-प्रदर्शन जारी है। इस बीच बिहार के एक थाना को उड़ाने के लिए योजना बनाने की भी बात सामने आई है। इसे देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है और प्रदर्शनकारियों को सख्त चेतावनी भी दे रही है।

Agneepath Scheme Protest: 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर आज जहां पूरे देश में बवाल हो रहा है, वहीं बिहार में एक थाना के उड़ाए जाने की भी बात की जा रही है। एबीपी की एक खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को एक वॉट्सएप ग्रुप में यह कहते हुए सुना गया है कि कैसे वे थाने को उड़ाएंगे और इसके लिए कैसा हमला होगा।

उस वॉट्सएप ग्रुप में बातचीत के दौरान यह भी जिक्र किया जा रहा है कि हमले के लिए किन-किन हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस वॉट्सएप ग्रुप में की गई बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी योजना बनाते दिखाई दे रहे है। 

क्या है पूरा मामला

एबीपी की एक खबर के अनुसार, 'आर्मी ड्रीम बॉयज' नामक एक वॉट्सएप ग्रुप में योजना के तहत बिहार के नवादा के रजौली थाने को उड़ाने की बात कही जा रही है। इसके लिए पिस्टल और एक-47 भी इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है। इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है।

आपके बता दें कि इससे पहले नवादा में बीते गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने एक बीजेपी कार्यालय को भी फूंक दिया था। घटना की खबर मिलने के बाद रजौली थाने की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस तरह के किसी भी घटना का सामना करने के लिए पुलिस तैयार बैठी है। हालांकि पुलिस ग्रुप के एडमिन और इस तरह के चैटिंग करने वाले की तलाश में जुटी है। 

प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई की दी गई है चेतावनी

मामले में बोलते हुए रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि इस चैट के वायरल होने के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है और गश्ती लगा रही है। उन्होंने लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है। नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने प्रदर्शनकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

पुलिस ने अब तक करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है और बाकी आरोपित प्रदर्शनकारियों की तलाश में लगी है। वहीं पुलिस ने जुलूस निकालने के लिए भी लोगों को मना किया है। 
 

Web Title: Agneepath Protest telangana rajasthan bihar police station blow by bomb use ak 47 claims whatsapp group leak chat video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे