आंदोलनकारी किसानों ने प्रदर्शन स्थलों पर "युवा किसान दिवस" मनाया

By भाषा | Published: February 27, 2021 01:56 AM2021-02-27T01:56:40+5:302021-02-27T01:56:40+5:30

Agitating farmers celebrate "Youth Farmers Day" at demonstration sites | आंदोलनकारी किसानों ने प्रदर्शन स्थलों पर "युवा किसान दिवस" मनाया

आंदोलनकारी किसानों ने प्रदर्शन स्थलों पर "युवा किसान दिवस" मनाया

नयी दिल्ली, 26 फरवरी केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान यूनियनों के एक संयुक्त संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (एसकेएम) ने शुक्रवार को सिंघू, गाजीपुर और टीकरी सीमा बिदुओं पर विरोध प्रदर्शन स्थलों पर "युवा किसान दिवस" मनाया।

एसकेएम ने एक बयान में कहा कि विरोध स्थलों पर बनाये गए मंचों का संचालन युवाओं ने किया, उन्होंने आंदोलन को सफल बनाने और यह कसम खाई कि वे उनमें हुए बलिदान को "बेकार" नहीं जाने देंगे।

प्रदर्शनकारी किसानों ने 18 वर्षीय नवजोत सिंह को भी श्रद्धांजलि दी, जिसकी शुक्रवार को सिंघू बॉर्डर पर मौत हो गयी।

बयान में कहा गया है कि युवाओं ने "बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा के बढ़ते निजीकरण" पर जोर दिया और सरकार पर उन्हें कृषि और गांवों से विस्थापित करने वाली नीति लाने का आरोप लगाया।

एसकेएम ने नवदीप कौर को जमानत देने के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उन्होंने ‘किसान-मजदूर’ एकता के लिए संघर्ष किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agitating farmers celebrate "Youth Farmers Day" at demonstration sites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे