अगरतला-अखौरा रेल लाइन परियोजना दिसंबर तक पूरी हो जाएगी: अधिकारी

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:37 IST2021-08-15T18:37:42+5:302021-08-15T18:37:42+5:30

Agartala-Akhaura rail line project to be completed by December: Officials | अगरतला-अखौरा रेल लाइन परियोजना दिसंबर तक पूरी हो जाएगी: अधिकारी

अगरतला-अखौरा रेल लाइन परियोजना दिसंबर तक पूरी हो जाएगी: अधिकारी

अगरतला, 15 अगस्त त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और बांग्लादेश के अखौरा के बीच 980 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल लाइन परियोजना दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।

उल्लेखनीय है कि 15.6 किलोमीटर लंबा रेल लिंक बांग्लादेश में गंगासागर को भारत में निश्चिंतपुर और निश्चिंतपुर से अगरतला रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा।

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के उप मुख्य अभियंता रमण सिंगला ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भारत की ओर का काम पहले ही पूरा हो चुका है। बांग्लादेश की ओर काम कोविड से संबंधित लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था, लेकिन यह सोमवार से फिर से शुरू होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी परियोजना इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।’’

अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) भारत की तरफ 5.46 किमी पटरी बिछाने की लागत वहन कर रहा है और बांग्लादेश की तरफ 10.6 किमी लंबी पटरी बिछाने की लागत विदेश मंत्रालय वहन कर रहा है।

इरकॉन इंटरनेशनल दोनों तरफ परियोजना के निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसी है।

निश्चिंतपुर में एक ट्रांसशिपमेंट यार्ड है जो पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहला है और बांग्लादेश से आने वाले यात्री वहां उतरेंगे। भारत आने वाला माल भी निश्चिंतपुर में उतारा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agartala-Akhaura rail line project to be completed by December: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे