मणिपुर हिंसा: अमित शाह की अपील के बाद विद्रहियों ने AK-47 जैसे 140 से ज्यादा हथियार सरेंडर किए, पुलिस ने दी जानकारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 2, 2023 02:18 PM2023-06-02T14:18:49+5:302023-06-02T14:20:20+5:30

मणिपुर पुलिस ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद राज्य के विभिन्न स्थानों पर विद्रहियों द्वारा 140 से ज्यादा खतरनाक हथियार सरेंडर किए गए हैं। इन हथियारों में एक 47 राइफल, असाल्ट राइफल और अन्य घातक हथियार शामिल हैं।

AfterAmit Shah's appeal 140 weapons have been surrendered said Manipur Police | मणिपुर हिंसा: अमित शाह की अपील के बाद विद्रहियों ने AK-47 जैसे 140 से ज्यादा हथियार सरेंडर किए, पुलिस ने दी जानकारी

मणिपुर में शांति स्थापित करने की कोशिशों में सफलता मिलती दिख रही है

Highlightsमणिपुर में शांति स्थापित करने की कोशिशों में सफलता मिलती दिख रही हैकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हथियार छोड़ने की अपील की थीविभिन्न स्थानों पर विद्रहियों द्वारा 140 से ज्यादा खतरनाक हथियार सरेंडर किए गए

इंफाल: जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में शांति स्थापित करने की कोशिशों में सफलता मिलती दिख रही है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था और कई सामाजिक संगठनों से मुलाकात की थी। अमित शाह ने विद्रोहियों से हथियार छोड़कर शांति का मार्ग अपनाने की अपील की थी। केंद्रीय गृह मंत्री की अपील का अब असर होता हुआ दिख रहा है। 

मणिपुर पुलिस ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद राज्य के विभिन्न स्थानों पर विद्रहियों द्वारा 140 से ज्यादा खतरनाक हथियार सरेंडर किए गए हैं। इन हथियारों में एक 47 राइफल, असाल्ट राइफल और अन्य घातक हथियार शामिल हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में गुरुवार, 1 जून को व्यापक हिंसा की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक जांच पैनल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हिंसा से संबंधित छह मामलों की जांच सीबीआई की एक विशेष टीम द्वारा की जाएगी। 

गृह मंत्री ने सभी से हथियार डालने की अपील करते हुए कहा था कि यदि एसओओ समझौते का कोई उल्लंघन होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों, राजनीतिक दलों और कुकी और मैतेई नागरिक समूहों के प्रतिनिधियों सहित समाज के हर वर्ग के साथ कई दौर की बैठकें कीं। 

अमित शाह ने कहा कि राज्य में गुरुवार से कुलदीप सिंह, सेवानिवृत्त डीजी, सीआरपीएफ के तहत एक अंतर-एजेंसी एकीकृत कमान काम करना शुरू कर देगी, जो स्थिति का प्रबंधन करने के लिए राज्य में तैनात एजेंसियों के बीच समन्वय की देखरेख करेगी। 

केंद्रीय मंत्री शाह ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि राज्य में जल्द ही शांति बहाली होगी और राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करेगी। अमित साह ने मणिपुर के नागरिकों से मुलाकात करके जमीनी स्थिति पर व्यापक चर्चा भी की।

Web Title: AfterAmit Shah's appeal 140 weapons have been surrendered said Manipur Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे