चाचा, चाची की हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: August 13, 2021 15:28 IST2021-08-13T15:28:00+5:302021-08-13T15:28:00+5:30

After the murder of uncle, aunt, the accused surrendered before the police | चाचा, चाची की हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

चाचा, चाची की हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

जयपुर, 13 अगस्त राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चाचा और चाची की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी देवी लाल (40) ने हमीरगढ़ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

सर्किल अधिकारी (सदर) रामचंद्र ने बताया कि आरोपी देवीलाल ने हमीरगढ़ क्षेत्र में अपने घर में सो रहे चाचा नारू कीर (65) और उनकी पत्नी कांकू (60) पर शुक्रवार सुबह धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि उसके बाद वह पुलिस थाने गया और वारदात के बारे में सूचना दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिये गये।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और बिना किसी कारण प्रत्येक पर संदेह करता था। आरोपी को शक था कि उसके जीवन में जो भी परेशानियां आ रही हैं उसके लिये उसके चाचा-चाची जिम्मेदार हैं इसलिये उसने यह कदम उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the murder of uncle, aunt, the accused surrendered before the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे