हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बधाई देते हुए कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2019 07:00 PM2019-10-24T19:00:04+5:302019-10-24T19:03:26+5:30

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 40 पर आगे चल रही है या उनमें से कुछ पर जीत हासिल कर चुकी है।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा आने के मद्देनजर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

After the Haryana and Maharashtra election results, PM Modi tweeted, saying congratulating | हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बधाई देते हुए कही ये बात

पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'मैं हरियाणा के लोगों को हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Highlightsविधानसभा के चुनावी नतीजो के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट जनता को धन्यवाद किया है उन्होंने कहा 'महाराष्ट्र में एक बार फिर से जनता का समर्थन पाकर आभारी हूं।

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनावी नतीजो के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमें आशीर्वाद देने के लिए मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'मैं हरियाणा के लोगों को हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हम राज्य की जनता के विकास के लिए लिए उसी जोश और उत्साह से काम करते रहेंगे। मैं हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की भी सराहना करता हूं जिन्होंने विकास के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाया।'

उन्होंने आगे लिखा 'महाराष्ट्र के लोगों ने एनडीए को अपार स्नेह दिया है। महाराष्ट्र में एक बार फिर से जनता का समर्थन पाकर आभारी हूं। महाराष्ट्र की प्रगति की दिशा में हमारा काम जारी है! मैं बीजेपी, शिवसेना और हमारे पूरे एनडीए परिवार के हर कर्मकार को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सलाम करता हूं।'

उधर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा आने के मद्देनजर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 40 पर आगे चल रही है या उनमें से कुछ पर जीत हासिल कर चुकी है।

राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 का है। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ गत पांच वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये। भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं।’’

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश पार्टी प्रमुख सुभाष बराला का भी आभार व्यक्त किया। शाह ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन किया। रूझानों एवं नतीजों से प्रतीत होता है पश्चिमी राज्य में भाजपा एवं शिवसेना का भगवा गठबंधन बहुमत हासिल कर लेगा। बहरहाल, उसे 2014 के मुकाबले सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।
 

Web Title: After the Haryana and Maharashtra election results, PM Modi tweeted, saying congratulating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे