MP Results: चुनाव नतीजों के बाद 4 दिसंबर को आप ले सकते हैं मुफ्त में चाय की चुस्की, इंदौर में लगा पोस्टर बना चर्चा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 1, 2023 01:02 PM2023-12-01T13:02:43+5:302023-12-01T13:10:56+5:30

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजों का बेसब्री से इंतजार है कुछ ही घंटे के बाद यह साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार होगी लेकिन नतीजे से पहले सामने आए एग्जिट पोल के पलट भी अलग-अलग दावे नजर आ रहे हैं।

After the election results, you can sip tea for free on 4th December, in Indore | MP Results: चुनाव नतीजों के बाद 4 दिसंबर को आप ले सकते हैं मुफ्त में चाय की चुस्की, इंदौर में लगा पोस्टर बना चर्चा

MP Results: चुनाव नतीजों के बाद 4 दिसंबर को आप ले सकते हैं मुफ्त में चाय की चुस्की, इंदौर में लगा पोस्टर बना चर्चा

Highlightsएमपी चुनाव नतीजों को लेकर चाय वाले का उत्साह4 दिसंबर को चाय पीने वालों को मिलेगी मुफ्त में चाय चुस्कीइंदौर की एक दुकान पर दिन भर चलेगा मुफ्त चाय पिलाने का दौर

इंदौर में चाय दुकान बनी चर्चा

इंदौर में एक चाय की दुकान पर लगा पोस्टर इन दोनों चर्चा का विषय बना है। दरअसल इंदौर के दवा बाजार में एक चाय की होटल संचालक में अपनी दुकान के बाहर एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा गया है कि 3 तारीख को नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए तो 4 दिसंबर की  सुबह से लेकर दोपहर 3 तक मुफ्त में कड़क चाय पिलाई जाएगी। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इंदौर के दवा बाजार में चाय की दुकान लगाने वाले दिलीप जैन ने पोस्टर लगाया है कि चार दिसंबर को कांग्रेस की सरकार बनने पर दिनभर चाय की चुस्की का दौर चलेगा। एक व्यक्ति जितनी बार चाय पीना चाहे पी सकता है। दिलीप जैन इसके पीछे बड़ी वजह मध्य प्रदेश में महंगाई को बता रहे हैं। चाय संचालक का कहना है कि महंगाई के कारण उनकी चाय की बिक्री पर भी असर हुआ है लेकिन यदि कांग्रेस सरकार में आती है और महंगाई को कम करने के कदम उठाती है तो यह उनके लिए अच्छी बात होगी और इसी उम्मीद के साथ चाय संचालक ने 4 दिसंबर को लोगों को मुफ्त में कड़क चाय पिलाने का ऐलान कर दिया है।

एग्जिट पोल में बीजेपी  है आगे

 हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल बता रहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता के करीब है लेकिन कांग्रेस भी टक्कर में है और ऐसे में आम लोग भी अपने हिसाब से चुनाव नतीजे का आकलन कर रहे हैं और यही वजह है कि अब इस तरीके के वायदे भी किया जा रहे हैं जो चर्चा में  है।

दवा बाजार के बाहर चाय बेचने वाले दिलीप जैन हर दिन 500 से ज्यादा कप चाय बेचते हैं लेकिन 4 दिसंबर के लिए उन्होंने अभी से 1000 से ज्यादा चाय मुफ्त में बेचने की तैयारी कर रखी है। अब देखना ये होगा कि 3 दिसंबर को घोषित होने वाले नतीजे किसकी सरकार बनाते हैं। और दिलीप जैन का मुफ्त चाय पिलाने का सपना कितना पूरा हो पता है।

Web Title: After the election results, you can sip tea for free on 4th December, in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे