कोविड से उबरने के बाद करीब 50 मरीज गैस्ट्रोइन्टेस्टनल की समस्या से पीड़ित

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:16 IST2021-07-07T21:16:37+5:302021-07-07T21:16:37+5:30

After recovering from Kovid, about 50 patients suffer from gastrointestinal problems | कोविड से उबरने के बाद करीब 50 मरीज गैस्ट्रोइन्टेस्टनल की समस्या से पीड़ित

कोविड से उबरने के बाद करीब 50 मरीज गैस्ट्रोइन्टेस्टनल की समस्या से पीड़ित

नयी दिल्ली, सात जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में करीब 50 वयस्क और बच्चे कोविड-19 से उबरने के बाद कोलाइटिस,फोड़े (वयस्कों में)और मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (बच्चों में) जैसी गैस्ट्रोइन्टेस्टनल समस्याओं की वजह से भर्ती है।

दिल्ली के द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर में कोलाइटिस के 30, लिवर एब्सेस के 10 और 10 मामले अग्नाशयशोथ के आए हैं। बयान के मुताबिक सभी मरीज गत छह हफ्ते में कोविड-19 महामारी से ठीक हुए हैं।

बयान के मुताबिक कोविड-19 से उबरने के करीब चार हफ्ते बाद 60 वर्षीय एक महिला को दोबारा भर्ती कराया गया और जांच के दौरान पता चला कि उसके लिवर में मवाद जमा हो गया है जिसे सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है और अब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 से ठीक होने के चार हफ्ते बाद 14 वर्षीय किशोर को दोबारा गुदा से मल के साथ रक्त आने पर भर्ती कराया गया।

आकाश हेल्थकेयर में गैस्ट्रोइन्टेस्टनल विभाग के प्रमुख डॉक्टर शरद मल्होत्रा ने बताया, ‘‘ जिन लोगों में छह से आठ सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण सामने आए थे और ठीक होने के करीब करीब तीन-चार सप्ताह बाद उन्हें पेट खराब होने की समस्या हुई, वह कोलाइटिस में तब्दील हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After recovering from Kovid, about 50 patients suffer from gastrointestinal problems

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे