पंजाब के बाद राजस्थान का विवाद सुलझाने में जुटी कांग्रेस, जयपुर दौरे पर वेणुगोपाल और अजय माकन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2021 09:48 AM2021-07-25T09:48:10+5:302021-07-25T10:07:33+5:30

अब तक ये कहा जा रहा थी कि गहलोत गुट पायलट की बगावत के खिलाफ केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के सामने अपनी बात रखना चाहता इसलिए विधायकों को फोन करके बुलाया गया था। मगर हंगामे के बाद इसे स्वागत कार्यक्रम बताया जा रहा है।

After Punjab, Congress to resolve Rajasthan crisis, key meeting today | पंजाब के बाद राजस्थान का विवाद सुलझाने में जुटी कांग्रेस, जयपुर दौरे पर वेणुगोपाल और अजय माकन

पंजाब के बाद राजस्थान का विवाद सुलझाने में जुटी कांग्रेस, जयपुर दौरे पर वेणुगोपाल और अजय माकन

Highlightsराजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायकोें की बैठक से किया इनकारजयपुर के दौरे पर हैं केसी वेणुगोपाल और अजय माकन पंजाब के बाद राजस्थान का विवाद सुलझाने में जुटीं कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस में विवाद के निपटारे के बाद कांग्रेस आलाकमान ने अब राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही अंदरुनी कलह को खत्म करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में जल्द मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। इसके लिए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी जयपुर पहुंचे हैं।

विधायक दल की बैठक या स्वागत समारोह?

इस सिलसिले में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने की खबरें थी लेकिन इस बैठक का न्योता सचिन पायलट को न मिलनी की खबर से हंगामा हो गया। इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बैठक की बात से इनकार करते हुए इसे दिल्ली से आए नेताओं का स्वागत समारोह बताया। 

दरअसल, इससे पहले तक माना जा रहा था कि गहलोत गुट पायलट की बगावत के खिलाफ केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के सामने अपनी बात रखना चाहता इसलिए विधायकों को फोन करके बुलाया गया था। मगर हंगामे के बाद इसे स्वागत कार्यक्रम बताया जा रहा है। वेणुगोपाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन अपनी जयपुर यात्रा के दौरान कैबिनेट फेरबदल, पार्टी संगठन के जिला प्रमुखों की नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं से अहम चर्चा कर सकते है।

पंजाब के बाद राजस्थान पर कांग्रेस का ध्यान 

हाल में पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद सुलझाने के बाद पार्टी आलाकमान ने अपना सारा ध्यान राजस्थान पर केंद्रित कर दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व वाले खेमे ने पिछले साल कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सचिन पायलट के समर्थक 18 विधायकों के बगावत करने से गहलोत सरकार पर संकट मंडराने लगा था। 

Web Title: After Punjab, Congress to resolve Rajasthan crisis, key meeting today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे