कर्नाटक चुनाव के बाद सिद्धरमैया का दावा- 'मैं सिर्फ अभी नहीं पिछले 6 महीने से कह रहा हूं कि हम सरकार बनाएंगे'

By भारती द्विवेदी | Published: May 13, 2018 01:19 AM2018-05-13T01:19:44+5:302018-05-13T01:19:44+5:30

कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 15 मई को होनी है।

after Karnataka voting Siddaramaiah confident of forming government | कर्नाटक चुनाव के बाद सिद्धरमैया का दावा- 'मैं सिर्फ अभी नहीं पिछले 6 महीने से कह रहा हूं कि हम सरकार बनाएंगे'

कर्नाटक चुनाव के बाद सिद्धरमैया का दावा- 'मैं सिर्फ अभी नहीं पिछले 6 महीने से कह रहा हूं कि हम सरकार बनाएंगे'

नई दिल्ली, 13 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। अलग-अलग टीवी चैनलों ने अपना-अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है। वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ये दावा कर रही हैं कि वो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दावा किया है कि उनकी ही सरकार बनेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा है- 'मैं सिर्फ अभी नहीं बल्कि पिछले 6 महीने से ये कह रहा हूं कि हम पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।'


वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी ये कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस दोबारा सरकार बनायेगी। कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर कहा कि एक पीएम के लिए इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है। पीएम ने इतिहास को गलत तरीके से दिखाया है, जो कि गलत है।



 

कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को शाम 6 बजे चुनाव खत्म हुए थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इसबार कुल 70 फीसदी मतदान हुआ है। इस चुनाव में नेताओं की अपील पर मतदाताओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के बाद एबीपी न्यूज-सीएसडीएस, न्यूज 24-चाणक्य, टाइम्स नाउ-वीएमआर और इंडिया टुडे इत्यादि टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। ग्यारह में से सात ने बीजेपी को कर्नाटक की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का दावा किया है। वहीं चार चैनलों ने कांग्रेस को बढ़त दिखाई है। अधिकांश सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना व्यक्त की है। इस स्थिति में जेडीएस किंगमेकर साबित हो सकता है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: after Karnataka voting Siddaramaiah confident of forming government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे