कानपुर के बाद प्रयागराज के नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी आग; 200 दुकानें हैं मौजूद, बरेली के डाकघर में भी भीषण आग से कंप्यूटर समेत कई सामान जलकर खाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2023 10:11 AM2023-04-01T10:11:05+5:302023-04-01T10:21:43+5:30

उधर, बरेली के कस्बा बिशारतगंज स्थित डाकघर में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंप्यूटर समेत काफी सामान जल गया।

After Kanpur fire broke out in Prayagraj's Nehru Complex 200 shops Bareilly post office caught fire | कानपुर के बाद प्रयागराज के नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी आग; 200 दुकानें हैं मौजूद, बरेली के डाकघर में भी भीषण आग से कंप्यूटर समेत कई सामान जलकर खाक

कानपुर के बाद प्रयागराज के नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी आग; 200 दुकानें हैं मौजूद, बरेली के डाकघर में भी भीषण आग से कंप्यूटर समेत कई सामान जलकर खाक

Highlightsप्रयागराज के नेहरू कॉम्प्लेक्स में शनिवार आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।नेहरू कॉम्प्लेक्स में 200 से अधिक दुकानें हैं। 

प्रयागराजः कानपुर के रेडीमेड कपडों के मार्केट में लगी आग अभी पूरी तरह बुझे भी नहीं कि प्रयागराज के पुराने चौक में घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह आग लग गई। वहीं, बरेली के कस्बा बिशारतगंज स्थित डाकघर में भी शनिवार तड़के भीषण आग लगने की सूचना है।

प्रयागराज के नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया,“ पुराने चौक स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में सुबह के समय दुकानें बंद होने से किसी जनहानि की आशंका नहीं है। हालांकि दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हैं।” नेहरू कॉम्प्लेक्स में 200 से अधिक दुकानें हैं। 

उधर, बरेली के कस्बा बिशारतगंज स्थित डाकघर में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। सुबह-सुबह हुई आग की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंप्यूटर समेत काफी सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि कानपुर नगर पुलिस आयुक्तालय के बांसमंडी इलाके में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक टावर में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात लगी भीषण आग पर शनिवार करीब 55 घंटे बाद बाहरी हिस्सों पर काबू पाया जा सका। डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया, "आग पर करीब-करीब काबू पा लिया गया है और बाहर से आग को बुझा दिया है। अभी नुकसान का आंकलन करना बहुत मुश्किल है क्योंकि अंदर नहीं जाया जा सकता।" आग की चपेट में आकर करीब 800 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस के अनुसार, आग एआर (अफाक रसूल) टावर से शुरू हुई और तेजी से मकसूद, हमराज कॉम्प्लेक्स और नफीस टावर में भी फैल गई, जिससे इन चारों टावर में स्थित लगभग 800 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। 200 करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

Web Title: After Kanpur fire broke out in Prayagraj's Nehru Complex 200 shops Bareilly post office caught fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे