दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाने से 70 यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग

By एस पी सिन्हा | Published: April 8, 2019 08:28 AM2019-04-08T08:28:20+5:302019-04-08T08:28:20+5:30

यात्रियों ने बताया कि रात में खाना ठीक नहीं दिया गया. इसी वजह से बी1, बी3, बी4, बी8, बी9 कोच में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी. इस दौरान मुरी स्टेशन पर 10.12 बजे जैसे ही ट्रेन पहुंची, स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई.

after having food in Delhi-Bhubaneswar Rajdhani Express, 70 passengers suffering food poisoning | दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाने से 70 यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग

दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाने से 70 यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग

Highlightsकिसी भी पत्रकार को रेलवे के सुरक्षा बलों ने ट्रेन के भीतर जाने नहीं दियाघटना के बाद लोगों ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.रेलवे में खाने की गुणवत्ता की पोल तब खुल गई है

रेलवे में खाने की गुणवत्ता की पोल तब खुल गई जब नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में खराब भोजन खाने की वजह से थर्ड एसी के पांच कोच के 70 से ज्यादा यात्रियों की तबीयत खराब हो गई. इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सभी बीमार यात्रियों का बोकारो स्टेशन पर चिकित्सकों ने इलाज किया. घटना के बाद लोगों ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. बाद में किसी तरह से ट्रेन को भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया.

इस दौरान गोमो, बोकारो और मुरी स्टेशनों पर डॉक्टर पहुंचे व यात्रियों का इलाज किया. टाटानगर में भी डॉक्टरों की टीम को तैनात रखा गया. वहीं, राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों की मदद के लिए ट्रेन में भी डॉक्टरों की एक टीम को तैनात रखा गया. यात्रियों ने बताया कि रात में खाना ठीक नहीं दिया गया. इसी वजह से बी1, बी3, बी4, बी8, बी9 कोच में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी. इस दौरान मुरी स्टेशन पर 10.12 बजे जैसे ही ट्रेन पहुंची, स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. लोग मदद के लिए भागते नजर आए.

सूचना पाकर रेलवे के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. जे. कच्छप, स्टेशन प्रबंधक एम एस खान, आरपीएफ के मुरी पोस्ट प्रभारी यू. के. सिंह समेत कई बडे अधिकारी स्टेशन पर पहुंचे. स्थानीय सिंगपुर नर्सिंग होम के डॉ. रमणेश प्रसाद भी अपनी टीम के साथ पहुंचे. प्लेटफार्म एक पर कई एम्बुलेंसों की थोड़ी देर में ही लाइन लग गई. राजधानी के तीन बोगियों के करीब 30 से भी ज्यादा लोग बेहोशी जैसी हालत में थे. बोकारो स्टेशन पर 45 मिनट ट्रेन खड़ी रही: घटना के बाद बोकारो रेलवे स्टेशन पर करीब 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही.

घटना को कवर करने आए किसी भी पत्रकार को रेलवे के सुरक्षा बलों ने ट्रेन के भीतर जाने नहीं दिया. कई यात्री अपनी परेशानी बताना चाह रहे थे. फिलहाल रेलवे अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं. बॉक्स अब सब ठीक है।

भोजन की जांच के लिए नमूने लिए

रेलवे रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गोमो स्टेशन के डॉक्टरों ने बीमार यात्रियों को देखा और अब वे सब ठीक हैं. अन्य स्टेशनों में भी डॉक्टरों ने यात्रियों की जांच की. एहतियात के तौर पर डॉक्टर ट्रेन में मौजूद हैं. सभी यात्री अब ठीक हैं. किसी को भी ट्रेन से उतारा नहीं गया है. पैंट्री कार (भोजन यान) की जांच की जा रही है. भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए उसके नमूने लिए गए हैं.''

Web Title: after having food in Delhi-Bhubaneswar Rajdhani Express, 70 passengers suffering food poisoning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे