कानपुर: नोटों के तीन 'बिस्तर' देख पुलिस भी दंग, रात भर चली गिनती, पढ़ें दस खास बातें

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 17, 2018 03:33 PM2018-01-17T15:33:18+5:302018-01-17T16:13:56+5:30

कारोबारी ने इन नोटों के तीन 'बिस्तर' बना रखे थे। नोटों का बिस्तर देख पुलिस दंग रह गई। 

After demonetisation nia recovered 96 crores 1000 500 old currency note in kanpur uttar pradesh, read 10 things | कानपुर: नोटों के तीन 'बिस्तर' देख पुलिस भी दंग, रात भर चली गिनती, पढ़ें दस खास बातें

कानपुर: नोटों के तीन 'बिस्तर' देख पुलिस भी दंग, रात भर चली गिनती, पढ़ें दस खास बातें

HighlightsNIA की सूचना पर कानपुर पुलिस की शहर के कारोबारी के घर छापेमारी।छापेमारी में पुलिस को मिले पुराने नोटों के तीन 'बिस्तर', 7 गिरफ्तार।पूर्वांचल की एक्सचेंज एजेंसी से बदलवाने की फिराक में था कारोबारी।मोदी सरकार का दावा था, बंद हो चुके सभी नोट सरकार के कोष में चले गए हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एनआईए की छापेमारी के बाद चलन से बाहर हो चुके पांच सौ और एक हजार रुपए के भारी मात्रा में पुराने नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने करीब 96 करोड़ 62 लाख रुपए सहित 7 नामी लोगों को गिरफ्तार किया है।

नोटबंदी के बाद जब्त किए पुराने नोटों में यह सबसे बड़ी रकम है।कारोबारी के घर से इतनी बड़ी रकम मिलने से शासन प्रशास के कान खड़े हो गए हैं। जांच के दौरान खुल रही परत दर परत के मुताबिक एनआई देश भर में छापेमारी कर रही है। पढ़ें इस खबर की 10 खास बातें।



1) एनआईए की गुप्त सूचना के आधार पर कानपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मंगलवार रात (16जनवरी) को शहर दो बड़े कारोबारियों के यहां छापा मारा।

2) इस छापेमारी में पुलिस ने चलन से बाहर हो चुके एक हजार और पांच सौ के करीब 96 करोड़ 62 लाख रुपए जब्त किए।

3) कारोबारी ने इन नोटों के तीन 'बिस्तर' बना रखे थे। नोटों का बिस्तर देख पुलिस दंग रह गई। 

4) इतनी भारी मात्रा में मिले नोटों की गिनती का सिलसिला सारी रात चलता रहा।

5) कारोबारी इन रुपओं को पूर्वांचल की एक एक्सचेंज एजेंसी के जरिए बदलवाने की फिराक में था।

6) पुलिस ने छापमारी में न सिर्फ नोट बल्कि 7 नामचंद लोगों को भी गिरफ्तार किया है, हालांकि इनके नाम बताने से इनकार कर दिया गया है।

7) नोटबंदी के करीब 14 महीनें बाद हजार और पांच सौ रुपए के नोटों की इतनी बड़ी खेप बरामद की गई है। 

8) नोटबंदी के बाद सरकार ने दावा किया था कि बंद हो चुके सभी नोट सरकार के कोष में चले गए हैं, लेकिन इस कार्रवाई से सरकार के दावे को चुनौती मिलती है।

9) कानपुर में हुई छापेमारी के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर देश के कई शहरों में कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

10) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की थी।  

Web Title: After demonetisation nia recovered 96 crores 1000 500 old currency note in kanpur uttar pradesh, read 10 things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे