लाइव न्यूज़ :

अमित शाह के बाद अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

By अनुराग आनंद | Updated: August 4, 2020 19:57 IST

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच अमित शाह के बाद अब धर्मेंद्र प्रधान के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आ रही है।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने रविवार को संक्रमित होने के बाद उनसे मिलने वालों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी थी।देश भर में आज कोरोना संक्रमण के 52 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।

नई दिल्ली:अमित शाह के बाद अब एक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि COVID19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं।

मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनके कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद प्रधान ने खुद क्वारंटाइन कर लिया।  

इससे पहले खबर मिली थी कि नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, अभी उनका स्वास्थ अच्छा है लेकिन इसके बावजूद सावधानी के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला किया है। 

शनिवार शाम में रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसी वजह से सावधानी के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन करने का फैसला किया है।

 अमित शाह हो गए हैं कोरोना संक्रमित- 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं। वह इस महामारी की चपेट में आए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र शाह (55) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। 

उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।” गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया।

गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं शाह 

आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि शाह कहां भर्ती हैं लेकिन अधिकारियों ने निजी रूप से बताया कि गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री नियमित रूप से नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे और इसके अलावा वो घर से भी काम कर रहे थे।

शाह शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे जब उन्होंने बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर एक वेबिनार को संबोधित किया था। इस दौरान वहां करीब 50 लोग उपस्थित थे। उसी बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी। 

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे अमित शाह 

सरकारी सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री मास्क पहनकर सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भी उपस्थित थे। उसी बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी।

 सूत्रों ने कहा कि बीते कुछ महीनों से प्रधानमंत्री आवास में महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है जिसमें तापमान की जांच, आरोग्य सेतू जांच और लोगों को लाने-ले जाने के लिये अंदर की कारों का इस्तेमाल न करना शामिल है।

टॅग्स :कोरोना वायरसधर्मेंद्र प्रधानअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत