दिल्ली में करीब 6 माह बाद एक बार फिर से चलने के लिए मेट्रो तैयार, कल से इस रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

By अनुराग आनंद | Published: September 6, 2020 05:03 PM2020-09-06T17:03:32+5:302020-09-06T17:03:32+5:30

मेट्रो परिचालन शुरू होने से पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

After about 6 months in Delhi, the metro is ready to run once again, Metro will run on this route from tomorrow. | दिल्ली में करीब 6 माह बाद एक बार फिर से चलने के लिए मेट्रो तैयार, कल से इस रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)

Highlightsराजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।दिल्ली मेट्रो का परिचालन 7 सितंबर को छतरपुर- समयपुर बादली रूट पर शुरू होगा।दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से लगभग छह महीने बाद सेवाओं को शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से लगभग छह महीने बाद सेवाओं को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो का परिचालन 7 सितंबर को छतरपुर- समयपुर बादली रूट पर शुरू होगा।

बता दें कि मेट्रो परिचालन शुरू होने से पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो सेवा तीन चरणों में बहाल होगी, निषिद्ध क्षेत्र में स्टेशन रहेंगे बंद-

दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में बहाल होगी, लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में पड़ने वाले स्टेशन बंद रहेंगे। यह जानकारी डीएमआरसी ने दी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी।

दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले सात सितम्बर को चालू होगी। बयान में बताया गया है कि ट्रेनें सुबह में सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। नौ सितंबर को ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सेवा बहाल होगी।

10 सितंबर को रेड लाइन, ग्रीन लाइन, वायलेट लाइन पर सेवा शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देशभर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी, महाराष्ट्र को छोड़कर और यात्रियों को कोविड-19 के खिलाफ सभी ऐहतियात बरतने होंगे।

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के बीच संपर्क कम से कम सुनिश्चित करने के वास्ते किये कई उपाय-

दिल्ली मेट्रो ने अगले सप्ताह सेवाएं फिर से शुरू होने के मद्देनजर यात्रियों के बीच भौतिक संपर्क कम से कम सुनिश्चित करने के वास्ते कई कदम उठाये है। दिल्ली मेट्रो ने इसके लिए स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग-सह-सैनिटाइजर डिस्पेंसर और ‘फुट पेडल संचालित लिफ्टों’ को लगाया है।

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग पांच महीने बंद रहने के बाद मेट्रो सेवाएं सात से 12 सितम्बर तक तीन चरणों में फिर से शुरू होंगी लेकिन निरूद्ध क्षेत्रों में स्थित स्टेशन बंद रहेंगे। बृहस्पतिवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मीडियाकर्मियों के लिए स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार से लेकर कोच में सवार होने तक का एक पूर्वावलोकन किया गया।

शहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिसर और ट्रेन के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य है और ‘‘यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसका चालान किया जायेगा।’’ अधिकारियों ने बताया कि 45 स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर, स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग सह सैनिटाइज़र डिस्पेंसर लगाये गए हैं।

(पीटीआई इनपुट )

Web Title: After about 6 months in Delhi, the metro is ready to run once again, Metro will run on this route from tomorrow.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे