कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों के कई रोचक पहलू भी, '9 महिलाएं हैं.. तो'

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 17, 2024 03:50 PM2024-09-17T15:50:10+5:302024-09-17T15:57:21+5:30

पहले चरण के मतदान के बहुत से हे रोचक पहलू कश्मीर में

After 10 years Jammu And Kashmir held Assembly Election 2024 in women also | कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों के कई रोचक पहलू भी, '9 महिलाएं हैं.. तो'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

जम्मू: 10 सालों के बाद कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के कई रोचक पहलू भी हैं। सबसे बड़ा पहलू यह है कि पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवारों में से केवल नौ महिलाएं हैं तो डोडा, भद्रवाह और अनंतनाग पश्चिम जैसे प्रमुख निर्वाचन इलाकों में उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में नाम वापस लिए हैं। डोडा में सबसे ज्यादा सात उम्मीदवार बाहर हुए हैं। जबकि 219 उम्मीदवारों में से 42 परसेंट आजाद उम्मीदवार भी हैं। जबकि मुख्य मुकाबला नेकां और पीडीपी के बीच ही है।

पहले चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के 21 उम्मीदवार (10 फीसदी) हैं, जबकि जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस 18 सीटों (आठ फीसदी) पर चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी 16 सीटों (सात फीसदी) के लिए चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस के 9 उम्मीदवार (चार फीसदी) हैं। संख्या के मामले में 42 परसेंट निर्दलीय उम्मीदवार इस दौड़ में हावी हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार पंपोर विधानसभा सीट से मैदान में हैं जिनकी संख्या 14 हैं। उसके बाद शांगस और अनंतनाग में 13-13 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रमुख सीटों पर जाने-माने राजनीतिक हस्तियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पंपोर में, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी का मुकाबला पीडीपी के जहूर अहमद मीर से होगा, जिन्होंने 2008 और 2014 में जीत हासिल की थी। अनंतनाग से पूर्व सांसद मसूदी मीर को हराने की कोशिश कर रहे हैं।

यही नहीं कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस चार निर्वाचन क्षेत्रों में दोस्ताना मुकाबला कर रहे हैं। बनिहाल में विकार रसूल वानी (कांग्रेस) और सज्जाद शाहीन (नेशनल कांफ्रेंस) दोनों ही चुनाव लड़ रहे हैं। भद्रवाह में, नेकां के शेख महबूब इकबाल और कांग्रेस पार्टी के नदीम शरीफ सियासी मैदान में हैं। देवसर में पीरजादा फिरोज अहमद (नेकां) और अमन उल्लाह मंटू (कांग्रेस) चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह से शेख रियाज अहमद (कांग्रेस) और खालिद नजीब सुहरवर्दी (नेकां) डोडा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पहला चरण जम्मू कश्मीर में पूरे चुनाव की दिशा तय करेगा। सिर्फ इस चरण में 23 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 1.23 लाख युवा मतदाता (18 से 19 साल) शामिल हैं, इसलिए राजनीतिक दल समर्थन हासिल करने के लिए कोशिश तेज कर रहे हैं।

Web Title: After 10 years Jammu And Kashmir held Assembly Election 2024 in women also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे