अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का इस महीने भारत दौरा संभव
By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:09 IST2021-03-11T22:09:51+5:302021-03-11T22:09:51+5:30

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का इस महीने भारत दौरा संभव
नयी दिल्ली, 11 मार्च अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हनीफ अतमार के 22 मार्च को भारत दौरे पर आने की उम्मीद है। अफगानिस्तान में जारी शांति बहाली प्रक्रिया को गति देने के प्रयासों के बीच अतमार का यह दौरा होने जा रहा है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अफगान शांति बहाली प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए अतमार अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से व्यापक बातचीत करेंगे। दोनों नेता विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने को लेकर भी चर्चा करेंगे।
एक सूत्र ने कहा कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण होगी।
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की मौजूदगी में इस युद्ध प्रभावित देश में हिंसा समाप्त करने के लिए तत्काल व्यापक संघर्षविराम का आह्वान किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।