अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

By भाषा | Published: May 8, 2021 07:13 PM2021-05-08T19:13:38+5:302021-05-08T19:13:38+5:30

Afghan resident husband and wife arrested, heroin worth Rs 860 crore seized | अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली पुलिस ने अफगानिस्तान के दंपति को गिरफ्तार करके उनके पास से 100 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 860 करोड़ रुपये बताई गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद शफी (48) और तरीना (36) के रूप में हुई है।दोनों अफगानिस्तान के कंधार के निवासी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि बरामद की गई 125.840 किलो हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 860 करोड़ रुपये बताई गई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्जिवा गोयल ने कहा, ''पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि दो लोग कार में हेरोइन लेकर वजीराबाद से ख्याला की ओर जाएंगे। जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया।''

पुलिस ने कहा कि हेरोइन प्लास्टिक के सात थैलों में रखी थी।

उन्होंने कहा कि शफी ने पुलिस को बताया कि वह हेरोइन वजीराबाद से ख्याला ले जा रहा था, जिसके बाद उसे पंजाब भेजा जाता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan resident husband and wife arrested, heroin worth Rs 860 crore seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे