अपर्याप्त मात्रा में फलों और सब्जियों का सेवन करते हैं व्यस्क: सर्वे

By भाषा | Updated: January 25, 2021 21:53 IST2021-01-25T21:53:37+5:302021-01-25T21:53:37+5:30

Adults consume inadequate fruits and vegetables: survey | अपर्याप्त मात्रा में फलों और सब्जियों का सेवन करते हैं व्यस्क: सर्वे

अपर्याप्त मात्रा में फलों और सब्जियों का सेवन करते हैं व्यस्क: सर्वे

नयी दिल्ली, 25 जनवरी भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर) कर एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार व्यस्क पर्याप्त मात्रा में फलों और सब्जियों का सेवन नहीं करते हैं।

सोमवार को जारी सर्वेक्षण में कहा गया है कि जिन लोगों पर सर्वे किया गया उनमें से 98.4 प्रतिशत लोग एक दिन में पांच से कम बार आहार लेते हैं जबकि पांच में से चार व्यस्क तथा चार में से एक किशोर पर्याप्त शारीरिक गतिविधियां नहीं करता।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा जारी राष्ट्रीय गैर-संक्रामक रोग निगरानी सर्वे (एनएनएमएस) के अनुसार प्रत्येक चार में से एक से अधिक व्यस्क और 6.2 प्रतिशत किशोर अधिक वजन या मोटापे के शिकार हैं।

सर्वे में कहा गया है कि प्रत्येक दस में से लगभग तीन व्यस्क उच्च रक्तचाप की समस्या से पीड़ित हैं। इसके अलावा 9.3 प्रतिशत व्यस्क रक्त शर्करा बढ़ने के शिकार हैं जबकि पांच में से दो व्यस्कों में गैर-संक्रामक रोगों से पीड़ित होने के तीन या इससे अधिक कारक पाए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सर्वेक्षण परिणामों में यह भी पता चला है कि सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक तीन में से एक व्यस्क ने बीते 12 महीने में तंबाकू जबकि एक चौथाई लोगों ने शराब का सेवन किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 से 69 साल की आयु के लोगों के बीच किये गए सर्वेक्षण में मुंह के कैंसर की जांच कराने वाले (पुरुषों और महिलाओं) का अनुपात 1.7 प्रतिशत रहा। केवल 1.6 प्रतिशत महिलाओं ने ही नैदानिक परीक्षण के तौर पर स्तन कैंसर जबकि 2.2 प्रतिशत महिलाओं ने गर्भाशय कैंसर की जांच कराई।

रिपोर्ट में कहा गया है, ''ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भाशय कैंसर की जांच के मामलों की संख्या शहरी इलाकों की तुलना में तीन गुणा कम है। ''

आईसीएमआर-राष्ट्रीय गैर-संक्रामक रोग निगरानी सर्वे (बेंगलुरु) द्वारा साल 2017-18 के दौरान कराए गए इस सर्वे में शामिल अनुमानित लोगों की संख्या 12,000 व्यस्क (18-69 वर्ष) और 1,700 किशोर (15-17 वर्ष) थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adults consume inadequate fruits and vegetables: survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे