सड़क दुर्घटना में नैनीताल के एडीजे और चालक घायल

By भाषा | Updated: December 19, 2020 23:27 IST2020-12-19T23:27:24+5:302020-12-19T23:27:24+5:30

ADJ and driver of Nainital injured in road accident | सड़क दुर्घटना में नैनीताल के एडीजे और चालक घायल

सड़क दुर्घटना में नैनीताल के एडीजे और चालक घायल

पीलीभीत(उप्र),19 दिसंबर पीलीभीत जिले में असम हाइवे पर घने कोहरे के कारण एक छोटे ट्रक और कार की टक्कर में नैनीताल के एक न्यायाधीश और कार चालक घायल हो गए।

गजरौला कोतवाली पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार शाम पांच बजे असम हाइवे पर थाना गजरौला क्षेत्र के बरी चौराहा के समीप हुई।

पुलिस के अनुसार पीलीभीत से लखनऊ की ओर जा रही कार सामने से आ रहे छोटे ट्रक से टकरा गई। हादसे में नैनीताल जिला न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात राकेश कुमार और उनका चालक डीके तिवारी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि एडीजे अपने घर बनारस जा रहे थे उनके घायल होने की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी जिला अस्पताल पहुंचे। द्विवेदी ने चिकित्सक के हवाले से मीडिया को बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADJ and driver of Nainital injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे