आदित्यनाथ कायर और प्रियंका गांधी से डरे हुए हैं : बघेल

By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:12 IST2021-10-10T23:12:38+5:302021-10-10T23:12:38+5:30

Adityanath is a coward and scared of Priyanka Gandhi: Baghel | आदित्यनाथ कायर और प्रियंका गांधी से डरे हुए हैं : बघेल

आदित्यनाथ कायर और प्रियंका गांधी से डरे हुए हैं : बघेल

लखनऊ, 10 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘‘कायर’’ हैं और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा से इतने ‘‘डरे’’ हुए थे कि उन्हें हिरासत में रखा और लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद उन्हें वहां जाने नहीं दिया।

बघेल ने हिंसा के बाद सीतापुर में प्रियंका को हिरासत में रखे जाने का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। लखीमपुर खीरी में गत रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी।

वाराणसी में पार्टी की ‘‘किसान न्याय रैली’’ को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की कि वह धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करती है जो उसने ‘‘अंग्रेजों से सीखा’’ है।

योगी पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि उन्होंने सुना था और यह मानते थे कि संत किसी से नहीं डरते, लेकिन यह योगी ‘‘बड़ा कायर’’ साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘वह इतने कायर हैं कि एक महिला प्रियंका गांधी वाद्रा से डर गए कि उन्हें लखीमपुर खीरी भी जाने नहीं दिया और चार दिनों तक जेल में रखा। मैं नहीं जानता था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने बड़े कायर होंगे।’’

बघेल ने कहा, ‘‘जब मैं रायपुर से लखनऊ पहुंचा तो मुझे हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया। जब मैंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यालय जाना चाहता हूं और मैं प्रियंका गांधी से मिलना चाहता हूं तो मुझे कहा गया कि मैं हवाई अड्डे से बाहर नहीं जा सकता हूं। इतना कायर और डरपोक इंसान मैंने नहीं देखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adityanath is a coward and scared of Priyanka Gandhi: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे