आदि महोत्सव-2019: JKK में 25 जनवरी से साकार होगी आदिवासी संस्कृति

By रामदीप मिश्रा | Published: January 17, 2019 05:28 AM2019-01-17T05:28:16+5:302019-01-17T05:28:16+5:30

वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आदि महोत्सव में राजस्थान सहित, आसाम, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, चण्डीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और मणिपुर के आदिवासी आर्टिजन एक से एक नायाब उत्पादों से जयपुरवासियों को रुबरु कराएंगे।

Adi Mahotsav 2019: JKK tribal culture January 25 | आदि महोत्सव-2019: JKK में 25 जनवरी से साकार होगी आदिवासी संस्कृति

आदि महोत्सव-2019: JKK में 25 जनवरी से साकार होगी आदिवासी संस्कृति

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम पर आगामी 25 जनवरी से आदिवासी संस्कृति साकार होगी। ट्राईफैड के क्षेत्रीय निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 जनवरी से आयोजित आदि महोत्सव-2019 में 20 राज्यों के 250 से अधिक आदिवासी आर्टिजनों के उत्पाद करीब 125 से अधिक स्टॉलों में प्रदर्शित व बिक्री होगी। 

उन्होंने बताया कि आदिमहोत्सव में जयपुरवासी आदिवासी संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि आदिमहोत्सव का आयोजन भारत सरकार के आदिवासी मामलात मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आदि महोत्सव में राजस्थान सहित, आसाम, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, चण्डीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और मणिपुर के आदिवासी आर्टिजन एक से एक नायाब उत्पादों से जयपुरवासियों को रुबरु कराएंगे। उन्होंने बताया कि उत्पादों के प्रदर्शन के साथ ही इस बार 27 जनवरी को आदिवासी फैशन शो आदिमहोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा।

क्षेत्रीय निदेशक सिंह ने बताया कि आदिमहोत्सव में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें देश के कोने-कोने की लोकगीतो, लोकनृत्यों, लोकसंगीत की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आदि महोत्सव में जयपुरवासी आदिवासी क्षेत्र के व्यंजनों का भी जायका ले सकेंगे।

सिंह ने बताया कि शिल्पग्राम पर आयोजित आदिमहोत्सव में आदिवासी परिधानों, ज्वैलरी, मेटल आइटमों सहित फर्नीसिंग व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क होगा। आदिमहोत्सव 25 जनवरी से 5 फरवरी, 19 तक चलेगा।

Web Title: Adi Mahotsav 2019: JKK tribal culture January 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे