ममता बनर्जी पर हमलावर हुए अधीर रंजन चौधरी, पीएम मोदी और अडानी को लेकर साधा निशाना, कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: February 7, 2023 12:02 PM2023-02-07T12:02:24+5:302023-02-07T12:04:10+5:30

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ताजपुर पोर्ट बंगाल में बनाया जा रहा है और हाल ही में अडानी और पीएम मोदी के साथ ममता बनर्जी के संबंधों में बदलाव आया है।

Adhir Ranjan Chowdhary slams Mamata Banerjee also targets PM Modi and Adani | ममता बनर्जी पर हमलावर हुए अधीर रंजन चौधरी, पीएम मोदी और अडानी को लेकर साधा निशाना, कही ये बात

ममता बनर्जी पर हमलावर हुए अधीर रंजन चौधरी, पीएम मोदी और अडानी को लेकर साधा निशाना, कही ये बात

Highlightsअधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के अडानी के साथ अच्छे संबंध हैं।उन्होंने कहा कि वह न तो अडानी के खिलाफ बोलती हैं और न ही पीएम के खिलाफ।उन्होंने ये भी कहा कि हमने उन्हें बंगाल में 'फाइटर' कहा, लेकिन वह अब शांत हो गई हैं।

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी सहित कई आरोप लगाए जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों ने शेयर बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया। वहीं, अडानी समूह ने आरोपों को झूठा बताया। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के अडानी के साथ अच्छे संबंध हैं। ताजपुर पोर्ट बंगाल में बनाया जा रहा है और हाल ही में अडानी और पीएम मोदी के साथ उनके संबंधों में बदलाव आया है। वह न तो अडानी के खिलाफ बोलती हैं और न ही पीएम के खिलाफ। हमने उन्हें बंगाल में 'फाइटर' कहा, लेकिन वह अब शांत हो गई हैं।"

इस बीच बताते चलें कि अडानी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर मंगलवार का सुबह के कारोबार में चढ़ गए। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। 

शुरुआती कारोबार में अडानी समूह की आठ कंपनियों के शेयर लाभ में थे, जबकि दो में नुकसान था। अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला अब थम गया है। आज निवेशकों को कुछ राहत मिली है। 

Web Title: Adhir Ranjan Chowdhary slams Mamata Banerjee also targets PM Modi and Adani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे