अधीर चौधरी ने दो जिलों में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की

By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:28 IST2021-12-26T22:28:29+5:302021-12-26T22:28:29+5:30

Adhir Choudhary appeals to PM to set up Kovid-19 hospitals in two districts | अधीर चौधरी ने दो जिलों में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की

अधीर चौधरी ने दो जिलों में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में दो अस्थायी कोविड अस्पताल स्थापित करने का मुद्दा उठाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूर्व में इन जिलों में अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के लिए हरी झंडी दी थी।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इन दो अस्पतालों को बनाने के संबंध में केंद्र के साथ समन्वय स्थापित करने का आग्रह किया।

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, '' कल, आपने राष्ट्र को ओमीक्रोन के आसन्न खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर संबोधित किया। मैं आपसे निवेदन करूंगा कि आप उक्त अस्थायी कोविड अस्पतालों को स्थापित करने के संबंध में उपयुक्त कदम उठाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें।''

बनर्जी को लिखे एक अन्य पत्र में भी चौधरी ने अस्थायी अस्पतालों को बनाने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adhir Choudhary appeals to PM to set up Kovid-19 hospitals in two districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे