अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी का होने लगा विरोध, पटना में नहीं घुसने देने की दी गई चेतावनी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 24, 2024 18:28 IST2024-06-24T18:28:15+5:302024-06-24T18:28:15+5:30

इस पोस्टर में लिखा गया है कि सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे। इसमें लव जिहाद को बढ़ावा देने की बात भी कही गई है।

Actress Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal's marriage was opposed, warning was given not to let them enter Patna | अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी का होने लगा विरोध, पटना में नहीं घुसने देने की दी गई चेतावनी

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी का होने लगा विरोध, पटना में नहीं घुसने देने की दी गई चेतावनी

पटना: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा(बिहारी बाबू) की अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा के द्वारा अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर लिए जाने को लेकर बिहार में आवाज उठाई जा रही है। राजधानी पटना में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के खिलाफ पोस्टर्स भी लगाए गए हैं। इस पोस्टर में लिखा गया है कि सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे। इसमें लव जिहाद को बढ़ावा देने की बात भी कही गई है।

इस पोस्टर को हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से लगाया गया है। सोनाक्षी सिन्हा पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पोस्टर में लिखा है कि पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश, शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर करें पुनर्विचार, नहीं तो अपने बेटे लव और कुश अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें। इससे हो रहा हिंदू धर्म का अपमान। हिंदू शिवभवानी सेना सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घूसने नहीं देगी। 

पोस्टर लगाने वाले ने अपना नाम लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र बताया है। लिखा है कि वह हिंदू शिव भवानी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने परिवारों की मौजूदगी में बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में शादी की। नवविवाहित जोड़े ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में शादी की खबर साझा की। दोनों के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान, रेखा, तब्बू, काजोल से लेकर बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। कपल ने शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में स्टार स्टडेड रिसेप्शन पार्टी रखी थी।

Web Title: Actress Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal's marriage was opposed, warning was given not to let them enter Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे