'जब मंच से मोदी जी भाषण दे रहे थे तो लोग उन पर हंस रहे थे'

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 2, 2018 02:26 PM2018-05-02T14:26:45+5:302018-05-02T14:26:45+5:30

एक जगह जब पीएम मोदी बोल रहे थे, तो भीड़ शोर मचा रही थी। उनमें से कुछ लोग हंस भी रहे थे। प्रकाश राज ने इसी बात पर पीएम को घेर लिया।

Actor Prakash Raj attacks on PM Narendra Modi Karnataka Rally mocking | 'जब मंच से मोदी जी भाषण दे रहे थे तो लोग उन पर हंस रहे थे'

'जब मंच से मोदी जी भाषण दे रहे थे तो लोग उन पर हंस रहे थे'

बेंगलुरु, 02 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने कर्नाटक अभियान का आगाज कर दिया है। उन्होंने पहले दिन 3 रैलियां की जिसमें उन्होंने सीएम सिद्धारमैया के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए। पीएम मोदी के इस बयान पर जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब पीएम मंच से बोल रहे थे उस वक्त लोग उन पर हंस रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया, ' डियर मोदी जी... आपने दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के मसले पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर तंज कसा लेकिन आपने भी तो खुद वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा था। अच्छा जरा बताएं कि आप विकास के नाम पर वोट कब मांगेंगे। #JustAsking'। दरअसल, एक जगह जब पीएम मोदी बोल रहे थे, तो भीड़ शोर मचा रही थी। उनमें से कुछ लोग हंस भी रहे थे। प्रकाश राज ने इसी बात पर पीएम को घेर लिया। वो पहले भी पीएम मोदी को घेर चुके हैं। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजिए)


नरेंद्र मोदी के कर्नाटक मिशन की खास बातेंः-

- नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सांथेमरहल्ली की रैली से अपने कर्नाटक अभियान की शुरुआत की। इससे पहले वो फरवरी में कर्नाटक दौरे पर आए थे।

- 1 से 8 मई के बीच पीएम मोदी 15 रैलियां संबोधित कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी की रैलियों से बीजेपी के पक्ष को मजबूती मिलेगी। वो 3 मई, 4 मई, 5 मई और 8 मई को तीन-तीन रैलियां कर सकते हैं।

- चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली में कर्नाटक मिशन का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक की चुनाव की खबरें आती हैं कि बीजेपी की हवा चल रही है, आज मेरी पहली जनसभा है और ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की आंधी चल रही है।

- पीएम मोदी ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में मुझे चुनौती दी थी, उन्होंने कहा कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे। वे 15 मिनट बोलेंगे, ये भी एक बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाउंगा तो ये सुनकर मुझे याद आता है कि वाह क्या सीन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कर्नाटक के विकास के बारे में 15 मिनट बोलना चाहिए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Actor Prakash Raj attacks on PM Narendra Modi Karnataka Rally mocking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे