अभिनेता बोमन ईरानी की मां का निधन

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:15 IST2021-06-09T20:15:10+5:302021-06-09T20:15:10+5:30

Actor Boman Irani's mother passes away | अभिनेता बोमन ईरानी की मां का निधन

अभिनेता बोमन ईरानी की मां का निधन

मुंबई, नौ जून अभिनेता बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी का आयु संबंधी बीमारियों के कारण बुधवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थीं।

''थ्री इडियट्स'', और ''मुन्नाभाई'' सीरीज जैसी फिल्मों में अभिनय के लिये मशहूर बोमन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी।

बोमन (61) ने कहा कि वह ''32 वर्ष की आयु से मेरे लिये मां और पिता दोनों थीं।''

दिसंबर 1959 में बोमन के जन्म से छह महीने पहले जेरबानू के पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने घर की दुकान का कामकाज अपने हाथ में ले लिया था।

बोमन ने उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''वह कितनी अच्छी इंसान थीं। मजेदार किस्सों-कहानियों से भरपूर, जो केवल वह ही सुना सकती थीं। जब उनके पास बहुत कुछ नहीं था तब भी वह बड़े दिल वाली थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Boman Irani's mother passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे