स्कूल, कॉलेजों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी
By भाषा | Updated: January 28, 2021 19:45 IST2021-01-28T19:45:41+5:302021-01-28T19:45:41+5:30

स्कूल, कॉलेजों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी
इंफाल, 28 जनवरी मणिपुर सरकार ने बृहस्पतिवार को स्कूलों एवं कॉलेजों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी ।
प्रदेश में बुधवार को नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के लिये स्कूल और कॉलेज खुले ।
शिक्षा मंत्री एस राजेन सिंह ने बताया कि जो भी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित पाये जायेंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी ।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि स्कूलों एवं कॉलेजों में बेहतर अध्यापन के लिये औचक निरीक्षण किया जायेगा । मंत्री ने इससे पहले इंफाल वेस्ट जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया ।
मंत्री ने शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों से सहयोग करने की अपील की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।