जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के 46 मामलों में संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिलने पर हुई कार्रवाई
By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:38 IST2021-02-16T20:38:13+5:302021-02-16T20:38:13+5:30

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के 46 मामलों में संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिलने पर हुई कार्रवाई
जम्मू, 16 फरवरी जम्मू कश्मीर में पुलिस को आतंकवाद से जुड़े 46 मामलों में चल एवं अचल संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत कुल 61 वाहन, पांच मकान, छह दुकान के अलावा जमीन और नकद राशि तथा अलगवावादी नेताओं एवं उनके सहयोगियों की संपत्ति जब्त की गई है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘आतंकवादी गतिविधियों से संबद्ध 46 मामलों में यह अनुमति (संपत्ति जबत करने की) प्रदान की गई।’’
उन्होंने बताया कि जब्त किये गये 61 वाहनों में दुखतरान ए मिल्लत के नेतृत्वकर्ता सोफी फहीमदा की एक निजी कार, 3.70 लाख रुपये नकद, 50, 000 रुपये का एक चेक भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि जब्त की गई अचल संपत्ति में दुखतरान प्रमुख आसिया अंद्राबी की सास महमूदा बेगम का एक मकान, छह दुकानें और 1.6 कनाल (1,000 गज से अधिक) जमीन भी शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।