लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए: सुखबीर बादल

By भाषा | Updated: October 5, 2021 22:56 IST2021-10-05T22:56:47+5:302021-10-05T22:56:47+5:30

Action should be intensified against the culprits of the death of farmers in Lakhimpur Kheri: Sukhbir Badal | लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए: सुखबीर बादल

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए: सुखबीर बादल

चंडीगढ़, पांच अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने मंगलवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की कथित हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन नए कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की भी अपील की।

शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यहां अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए।

उन्होंने कहा, '' यह असंतोष को काबू करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक है कि कोई और जान न जाए।''

पार्टी ने एक बयान में कहा कि कोर कमेटी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि लखीमपुर खीरी में किसानों की ''क्रूर हत्याओं'' के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।

शिअद ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा दिए गए कथित भड़काऊ भाषण सहित पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action should be intensified against the culprits of the death of farmers in Lakhimpur Kheri: Sukhbir Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे