खालिस्तानी समर्थकों पर भारत की कार्रवाई, कनाडाई सांसद जगमीत सिंह समेत कइयों के ट्विटर खाते किए गए ब्लॉक

By अनिल शर्मा | Published: March 21, 2023 10:03 AM2023-03-21T10:03:44+5:302023-03-21T10:29:09+5:30

कनाडाई कवि रूपी कौर, स्वैच्छिक संगठन यूनाइटेड सिख और कनाडा स्थित कार्यकर्ता गुरदीप सिंह सहोटा के ट्विटर अकाउंट को भी अवरुद्ध कर दिया गया है।

action on Khalistani supporters Canadian MP Jagmeet Singh Twitter accounts block including many others | खालिस्तानी समर्थकों पर भारत की कार्रवाई, कनाडाई सांसद जगमीत सिंह समेत कइयों के ट्विटर खाते किए गए ब्लॉक

तस्वीरः ANI

Next
Highlightsकनाडाई सांसद जगमीत सिंह के ट्विटर खाते को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।जगमीत सिंह अपनी भारत-विरोधी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं।

नई दिल्लीः 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच खलिस्तान समर्थक ट्विटर खातों पर भारत में रोक लगा दिया गया है जिसमे  कनाडा के नए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह का ट्विटर खाता भी शामिल है। जिन खालिस्तान समर्थक  ट्विटर खातों को ब्लॉक किया गया है, उनमें कुछ कनाडाई सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। कनाडाई कवि रूपी कौर, स्वैच्छिक संगठन यूनाइटेड सिख और कनाडा स्थित कार्यकर्ता गुरदीप सिंह सहोटा के ट्विटर अकाउंट को भी अवरुद्ध कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कनाडाई सांसद जगमीत सिंह के खाते को अवरुद्ध करना महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अपनी भारत-विरोधी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब खालिस्तानी तत्वों द्वारा विदेशों में भारतीय वाणिज्य दूतावासों और उच्चायोगों पर हमले और तोड़फोड़ किए गए।

खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की, ऑस्ट्रेलिया में छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए। अधिकारियों ने कहा कि खालिस्तान समर्थक तत्वों के इन सभी कृत्यों का षड्यंत्र विभिन्न देशों में सक्रिय आईएसआई एजेंटों द्वारा रचा गया। 

अधिकारियों ने कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आगे बढ़ाने में आईएसआई का हाथ है। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास के पास खालिस्तान समर्थक अनधिकृत रूप से एकत्र हुए और उन्होंने कार्यालय में प्रवेश को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण दूतावास को सुरक्षा कारणों से बुधवार को बंद करना पड़ा।

Web Title: action on Khalistani supporters Canadian MP Jagmeet Singh Twitter accounts block including many others

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे