बलात्कार पीड़िता से रिश्वत में अस्मत मांगने के आरोप में एसीपी गिरफ्तार : राजस्थान एसीबी

By भाषा | Updated: March 14, 2021 17:41 IST2021-03-14T17:41:36+5:302021-03-14T17:41:36+5:30

ACP arrested for demanding bribe from rape victim: Rajasthan ACB | बलात्कार पीड़िता से रिश्वत में अस्मत मांगने के आरोप में एसीपी गिरफ्तार : राजस्थान एसीबी

बलात्कार पीड़िता से रिश्वत में अस्मत मांगने के आरोप में एसीपी गिरफ्तार : राजस्थान एसीबी

जयपुर, 14 मार्च बलात्कार पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत के तौर पर कथित रूप से अस्मत मांगने के आरोप में राजस्थान पुलिस सेवा के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी के अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश बोहरा राज्य पुलिस की विशेष इकाई के तहत जयपुर में महिला अपराध शाखा में नियुक्त थे।

एसीबी के डीजीपी बी. एल. सोनी ने बताया कि एसीपी बोहरा ने बलात्कार सहित तीन शिकायतें दर्ज कराने वाली पीड़िता से पहले रिश्वत में धन मांगा था। उन्होंने बताया कि बाद में जब महिला ने धन देने में असमर्थता जतायी तो अधिकारी ने उससे रिश्वत में अस्मत मांगी।

डीजीपी ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को कार्यालय का समय समाप्त होने के बाद भी मिलने को मजबूर किया। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के सत्यापन के बाद और एसीपी द्वारा पीड़िता को रविवार को अपने घर बुलाए जाने के बाद अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।

डीजीपी ने बताया कि आरोपी एसीपी के आवास और अन्य परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ACP arrested for demanding bribe from rape victim: Rajasthan ACB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे