हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 15, 2021 14:45 IST2021-09-15T14:45:44+5:302021-09-15T14:45:44+5:30

Accused person arrested in the case of attempt to murder | हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू, 15 सितंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को किश्तवाड़ जिले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति की 12 वर्षों से तलाश थी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधार-बोजवाह निवासी नजीर अहमद की 2009 में किश्तवाड़ थाने में दर्ज हत्या की कोशिश के एक मामले में तलाश थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर पुलिस के एक दल का गठन किया गया और उसके ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ सत्र अदालत के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused person arrested in the case of attempt to murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे