कैटरिंग का सामान चोरी करने का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 29, 2021 15:04 IST2021-07-29T15:04:08+5:302021-07-29T15:04:08+5:30

Accused of stealing catering goods arrested from Noida | कैटरिंग का सामान चोरी करने का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

कैटरिंग का सामान चोरी करने का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 29 जुलाई जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने कैटरिंग व्यवसायी का लाखों रुपए का सामान चोरी करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दो साथी फरार हैं।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पांच मई को सुल्तान नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेक्टर 10 जहां वह कैटरिंग का काम करते थे वहां से घनश्याम, उमेश शर्मा व अनिल यादव नामक तीन लोगों ने उनका करीब 52 लाख कीमत का कैटरिंग का सामान चोरी कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज घनश्याम को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of stealing catering goods arrested from Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे