नशीला पदार्थ खिलाकर युवक पर बलात्कार करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

By भाषा | Updated: March 12, 2021 12:08 IST2021-03-12T12:08:36+5:302021-03-12T12:08:36+5:30

Accused of raping a young man by consuming drugs, police engaged in investigation | नशीला पदार्थ खिलाकर युवक पर बलात्कार करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नशीला पदार्थ खिलाकर युवक पर बलात्कार करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ललितपुर (उप्र), 12 मार्च उत्तर प्रदेश के ललितपुर की तालबेहट कोतवाली में बृहस्पतिवार को एक युवती ने साढ़े तीन वर्ष पूर्व एक युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर कथित रूप से बलात्कार करने और अश्लील वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है।

तालबेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बृहस्पतिवार की शाम युवक अजयपाल सिंह यादव उर्फ गुड्डू के खिलाफ एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे बलात्कार करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है।

एसएचओ ने कहा, "मामला साढ़े तीन वर्ष पुराना है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है और मामले की जांच की जा रही है। जांच निष्कर्ष आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

वर्मा ने कहा,‘‘पीड़िता सरकारी नौकरी कर रही है और प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of raping a young man by consuming drugs, police engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे