आगरा में मां-बेटी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 9, 2021 23:00 IST2021-03-09T23:00:57+5:302021-03-09T23:00:57+5:30

Accused of brutal murder of mother-daughter in Agra, arrested after encounter | आगरा में मां-बेटी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आगरा में मां-बेटी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आगरा, नौ मार्च उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना बाह के जरार कस्बे में मां और बेटी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी के साथ मंगलवार को पुलिस की बटेश्वर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है और उपचार के लिये उसे अस्पताला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वेकेंट अशोक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बटेश्वर मार्ग गाविंद नामक आरोपी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उने पुलिस पर गोली चला दी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोविंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

अशोक ने बताया कि आरोपी गोविंद से एक तमंचा और बाइक बरामद की गयी है तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

दूसरी ओर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने बताया कि जनपद के थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पशुओं को जहरीला पदार्थ खिलाकर, उनके मांस व खाल की तस्करी करने वाले 14 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से 2 गाड़ी, 4 किलो जहरीला पाउडर, पशुओं की

नौ खाल, मांस व पशु काटने के उपकरण बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सहारनुपर जिले मे थाना फतेहपुर पुलिस ने चोरी के पशु ले जाते हुए दो बदमाशों को गिरफतार कर लिया है ।

एक अन्य मामले में सहारनपुर जिले में ही पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काउ पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिरफतार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of brutal murder of mother-daughter in Agra, arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे