नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग से फाइल तथा नक्शा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:44 IST2021-10-08T22:44:23+5:302021-10-08T22:44:23+5:30

Accused arrested for stealing files and maps from planning department of Noida Authority | नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग से फाइल तथा नक्शा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग से फाइल तथा नक्शा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, आठ अक्टूबर नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग से फाइल तथा निर्मित भवनों का नक्शा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

नोएडा सेक्टर-20 थाना के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात कनिष्ठ सहायक बलवंत सिंह तथा हेड कांस्टेबल ओमवीर ने नोएडा सेक्टर-20 थाने में शिकायत की थी कि रमेश यादव ने नियोजन विभाग से कुछ फाइलें तथा निर्मित भवनों का नक्शा आदि चोरी कर, किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया है।

यादव मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है और मौजूदा समय में में सेक्टर 20 में रहता है। शिकायत के मुताबिक यादव खुद को नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी बताता था।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियो ने ही उसे काम करने के लिए रखा था। उसे प्राधिकरण के अधिकारी कुछ रुपये भी देते थे। यादव के अनुसार प्राधिकरण के अधिकारियों के कहने पर ही वह लोगों को फाइल व नक्शा आदि निकाल कर देता था। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused arrested for stealing files and maps from planning department of Noida Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे