महिला पत्रकार से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 16, 2021 14:54 IST2021-09-16T14:54:14+5:302021-09-16T14:54:14+5:30

महिला पत्रकार से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा, 16 सितंबर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने समाचार चैनल में काम करने वाली महिला एंकर के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर चार स्थित एक खबरिया चैनल में काम करने वाली महिला एंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इमरान खान नाम के एक व्यक्ति ने उसके अश्लील हरकत की है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से पूर्वांचल के वाराणसी जनपद का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।