डॉक्टर से 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखाकार पकड़ा गया

By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:11 IST2021-09-13T20:11:55+5:302021-09-13T20:11:55+5:30

Accountant caught taking bribe of 16 thousand rupees from doctor | डॉक्टर से 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखाकार पकड़ा गया

डॉक्टर से 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखाकार पकड़ा गया

उज्जैन (मप्र), 13 सितंबर मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उज्जैन जिले के एक सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात लेखाकार को सोमवार को एक डॉक्टर से 16 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि लेखाकार दीपक राठौर (45) ने जिले के समुरखेड़ा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ रीमा जायसवाल से 70 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राठौर को तराना ब्लॉक कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accountant caught taking bribe of 16 thousand rupees from doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे