वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हादसा, 6 की मौत, कई घायल

By स्वाति सिंह | Published: July 22, 2018 12:27 PM2018-07-22T12:27:38+5:302018-07-22T12:28:43+5:30

एक बालू से भरे ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Accident on the Varanasi-Lucknow Highway, 6 killed, many people injured | वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हादसा, 6 की मौत, कई घायल

वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हादसा, 6 की मौत, कई घायल

लखनऊ, 22 जुलाई: वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर रविवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। यहां एक बालू से भरे ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हाइवे बालू से भरा एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया। 

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। इस हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने ट्रक ड्राइवर को घेर लिया था जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। 

ये भी पढ़ें: सेना ने किया पलटवार, जवान की हत्या करने वाले 3 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

इससे पहले बीते रविवार (15 जुलाई )को हुए ऐसे ही एक सड़क हादसे के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे की खबर पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन चार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। 

ये भी पढ़ें: Blog: तिलक और आजाद के आदर्शो को अपनाएं, स्वराज्य के जन्मसिद्ध अधिकार से सुराज्य की ओर बढ़ें

कार की स्पीड समान्य से बहुत ज्यादा थी और रफ्तार कार अनियंत्रित होने के कारण अचानक जाकर खड़े ट्रक से टकरा गई थी। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मूल रूप से कानपुर के निवासी थे। हादसे के दौरान ये लोग आगरा से नोएडा जा रहे थे। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर हडकंप मच गया। पुलिस ने बताया था कि मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Accident on the Varanasi-Lucknow Highway, 6 killed, many people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे