यूपी के जालौन में अन्य वाहन से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत व 17 घायल, तस्वीरें आई सामने

By अनिल शर्मा | Published: May 7, 2023 10:22 AM2023-05-07T10:22:23+5:302023-05-07T11:07:00+5:30

यूपी के मुख्यमंत्री ने जालौन में हुए हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

Accident in UP bus carrying wedding processions at Jalaun 5 people died and 17 were injured | यूपी के जालौन में अन्य वाहन से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत व 17 घायल, तस्वीरें आई सामने

यूपी के जालौन में अन्य वाहन से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत व 17 घायल, तस्वीरें आई सामने

Highlightsशनिवार छह मई को रेडर थाना क्षेत्र के मंडेला गांव से एक बारात रामपुरा इलाके के दुतावली आई थी। कुछ बारातियों को लेकर एक बस वापस मंडेला जा रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह एक गहरे गड्ढे में जा गिरी।

जालौनः उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के माधवगढ़ क्षेत्र में रविवार तड़के बारातियों को ले जा रही एक बस के एक अन्य वाहन की टक्कर लगने और सड़क किनारे खड्ड में जा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। 

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि शनिवार छह मई को रेडर थाना क्षेत्र के मंडेला गांव से एक बारात रामपुरा इलाके के दुतावली आई थी। उन्होंने बताया कि आज तड़के लगभग तीन बजे कुछ बारातियों को लेकर एक बस वापस मंडेला जा रही थी, बस माधवगढ़ के गांव गोपालपुरा के पास पहुंची थी कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह एक गहरे गड्ढे में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर माधवगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में घायल 17 अन्य लोगों को उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

यूपी के मुख्यमंत्री ने जालौन में हुए हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मृतकों में कुलदीप (36), रघुनंदन (46), सिरोभान (65), करण सिंह (34) और विकास (32) शामिल हैं।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Accident in UP bus carrying wedding processions at Jalaun 5 people died and 17 were injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे