बाढ़ में लापता हुए लोगों के लिए मृत्युप्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए : मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: March 27, 2021 22:54 IST2021-03-27T22:54:13+5:302021-03-27T22:54:13+5:30

Accelerate the process of issuing death certificates for those missing in the floods: Chief Minister | बाढ़ में लापता हुए लोगों के लिए मृत्युप्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए : मुख्यमंत्री

बाढ़ में लापता हुए लोगों के लिए मृत्युप्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए : मुख्यमंत्री

देहरादून, 27 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि उन लोगों के वास्ते मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए जो चमोली में पिछले महीने आई आकस्मिक बाढ़ के चलते लापता हो गये थे, ताकि उनके परिवारों को अविलंब मुआवजा दिया जा सके।

ऋषिगंगा और धौलीगंगा में सात फरवरी को आकस्मिक बाढ़ आ जाने से 77 लोगों की जान चली गयी थी और 100 से अधिक लोग लापता हो गये थे। इसके अलावा रैनी एवं तपोवन में दो पनबिजली परियोजनाओं को भी बड़ा नुकसान पहुंचा था।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी मानसून के मौसम के मद्देनजर सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया क्योंकि उस दौरान राज्य में प्राकृति आपदाएं आने की आशंका रहती है।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में अलर्ट और अद्यतन जानकारी पाने के लिए जिलाधिकारियों का ग्रामस्तर पर अपना संपर्क सूत्र होना चाहिए तथा न्याय पंचायत स्तर तक टीमों का गठन किया जाना चाहिए एवं उन्हें आवश्यक सभी उपकरणों से लैस किट उपलब्ध कराये जाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accelerate the process of issuing death certificates for those missing in the floods: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे