प्रयागराज में करीब एक लाख लोगों ने मिलकर गाया वंदे मातरम

By भाषा | Updated: December 19, 2021 22:22 IST2021-12-19T22:22:09+5:302021-12-19T22:22:09+5:30

About one lakh people sang Vande Mataram in Prayagraj | प्रयागराज में करीब एक लाख लोगों ने मिलकर गाया वंदे मातरम

प्रयागराज में करीब एक लाख लोगों ने मिलकर गाया वंदे मातरम

प्रयागराज, 19 दिसंबर आजादी के 75वें वर्ष में 75 बालिकाओं के नेतृत्व में रविवार को यहां करीब एक लाख लोगों ने सामूहिक वंदे मातरम गीत गाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

लगभग एक महीने से चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को यहां केपी ग्राउंड में सामूहिक वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया और अवकाश होने के बावजूद नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी पूर्ण सहभागिता दिखाई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर ने कहा कि स्वत्व का जागरण कर भारत को शक्तिशाली तथा विश्व गुरु के पद पर आसीन किया जा सकता है। इसके लिए स्वदेशी तकनीक, स्व भाषा का प्रयोग तथा स्वधर्म का अनुगमन करना होगा।

उन्होंने सभी लोगों से अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर करने तथा निमंत्रण पत्र में अपनी भाषा का प्रयोग करने की जरूरत पर बल दिया।

चक्रधर ने कहा कि भारत के स्वत्व को बचाना है तो आध्यात्मिक शक्ति को बचाना ही होगा। आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित कर देश की सांस्कृतिक धारा को मजबूत बनाने से श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि यह अमृत महोत्सव देश को अपनी जड़ों की पहचान कराने तथा उसे मजबूत बनाने का उत्सव है।

इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव ने कहा कि एकता की कमी से भारत को गुलाम होना पड़ा और विदेशियों ने भारत पर शासन किया। इसलिए एकता बनाए रखना आवश्यक है।

आरएसएस के पदाधिकारी मोरारजी ने बताया कि इस गायन में छात्र-छात्राओं समेत एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About one lakh people sang Vande Mataram in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे