गुजरात में होगी लगभग 28 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती

By भाषा | Updated: October 4, 2021 19:40 IST2021-10-04T19:40:33+5:302021-10-04T19:40:33+5:30

About 28 thousand policemen will be recruited in Gujarat | गुजरात में होगी लगभग 28 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती

गुजरात में होगी लगभग 28 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती

अहमदाबाद, चार अक्टूबर गुजरात सरकार जल्दी ही 27,847 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगी जिसमें उप निरीक्षकों और होमगार्डों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने 19 सितंबर को विभिन्न पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठकें कर उन्हें जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया समाप्त करने का निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण बीते कुछ समय से पुलिस भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। विज्ञप्ति में कहा गया, “कानून एवं व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह विभाग में 27,847 पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। सशस्त्र और गैर सशस्त्र पुलिस उप निरीक्षकों, सहायक उप निरीक्षकों, खुफिया अधिकारियों, कांस्टेबलों, वायरलेस और मोटर परिवहन डिवीजन के पुलिस उप निरीक्षकों, होम गार्ड तथा ग्राम रक्षक दलों के कर्मियों की भर्ती की जाएगी।”

विज्ञप्ति में कहा गया कि भर्ती से राज्य में पुलिस के कार्य में सुधार होगा और रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 28 thousand policemen will be recruited in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे