केंद्र पर टिकी ममता बेनर्जी की नजर, जानें कौन संभालेगा पश्चिम बंगाल की सियासत?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 13, 2018 09:50 PM2018-06-13T21:50:11+5:302018-06-13T21:50:11+5:30

भारतीय राजनीति में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का ऐलान किया जा चुका है। इसके साथ ही अब पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की निगाहें भी केन्द्र की ओर हो गई हैं।

abhishek banarjee rises in bengal mamta banarjee focus on national stage | केंद्र पर टिकी ममता बेनर्जी की नजर, जानें कौन संभालेगा पश्चिम बंगाल की सियासत?

केंद्र पर टिकी ममता बेनर्जी की नजर, जानें कौन संभालेगा पश्चिम बंगाल की सियासत?

कोलकाता, 13 जून: भारतीय राजनीति में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का ऐलान किया जा चुका है। इसके साथ ही अब पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की निगाहें भी केन्द्र की ओर हो गई हैं। ममता बीजेपी को केंद्र से हटाने के लिए हर तरह के प्रयास में जुट गई हैं।

हाल ही में ममता बेनर्जी कर्नाटक में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले जेडीएस नेता कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुई थी। ऐसे में  अब सवाल ये भी उठने लगा है कि अगर वह केंद्र में अपने रदम रखती हैं तो राज्य स्तर पर उनकी गद्दी कौन संभालेगा। ये सवाल बीते कई दिनों से खबरों में है ऐसे में अब कहा जा रहा है कि ये जिम्मेदारी उनका भजीता संभालेगा।

ममता की जगह कौन लेगा

ऐसे में खबरों की मानें तो ममता अगर केन्द्र की राजनीति में आती हैं तो पश्चिम बंगाल में उनकी जगह उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी संभाल सकते हैं। वहीं, बीते एक लंबे समय से देखने को मिल रहा है कि अभिषेक ने राज्य की सियासत में मबड़ा रोल दिया है। पिछले दिनों टीएमसी नेता मदन मित्रा ने भी कहा था कि अभिषेक बनर्जी बंगाल में युवाओं के चेहरे हैं और आज के नेता ही कल की उम्मीदें हैं। ऐसे में उनके इस बयान के बाद से इस बात के कयास पुख्ता होते दिख रहे हैं कि अभिषेक बंगाल में ममता की जगह का नया चेहरा होंगे। हांलाकि फिलहाल ममता की ओर से इस बात कोई बात नहीं कही गई है।

कौन है अभिषेक बेनर्जी

2010 में अभिषेक बेनर्जी तृणमूल युवा के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने 2014 में डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके कुछ ही महीनों बाद तृणमूल युवा को तृणमूल यूथ कांग्रेस में मर्ज कर दिया गया था। वहीं, अभिषेक ने हमेशा कहा है कि हम सभी कार्यकर्ता हैं और मैं भी कार्यकर्ता हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार से बीजेपी को हटाने और अपनी चाची ममता बनर्जी को केंद्र तक पहुंचाने के लिए वो जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Web Title: abhishek banarjee rises in bengal mamta banarjee focus on national stage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे